छत्तीसगढ़

आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने आरसीबी पर लगाया बड़ा आरोप, सामने आया वीडियो

नईदिल्ली : आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर बड़ा आरोप लगा दिया. गायकवाड़ के आरसीबी पर आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तो आइए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है और गायकवाड़ ने आरसीबी पर क्या आरोप लगाया.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से घूम रहा है, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ किसी इवेंट में नजर आ रहे हैं. गायकवाड़ स्टेज पर माइक पकड़े हुए खड़े हुए हैं. गलती से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान का माइक बंद हो जाता है. इसके बाद प्रजेंटर कहता है, “आप रुतुराज का माइक कैसे बंद कर सकते हैं?” इसके जवाब में गायकवाड़ मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “हो सकता है आरसीबी से कोई हो.”

आईपीएल 2024 में गायकवाड़ ने संभाली थी चेन्नई की कमान

बता दें कि आईपीएल 2024 में रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते हुए नजर आए थे. धोनी के बाद गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया था. हालांकि कप्तान के रूप में गायकवाड़ का पहला सीजन अच्छा नहीं गुजरा था. टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर रही थी. टीम ने 7 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की थी और 7 गंवाए थे.

आरसीबी ने किया था क्वालीफाई 

वहीं आरसीबी ने 2024 के सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. आरसीबी ने आखिरी लीग मैच में चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में कदम रखा था. आरसीबी ने भी 7 में से 7 मैचों में जीत अपने नाम की थी. प्लेऑफ में पहुंचने के बाद आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. राजस्थान ने आरसीबी को एलिमिनेटर में 4 विकेट से हराया था.