छत्तीसगढ़

बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार, हर सीट पर खास तैयारी; बढ़ेगी आप-कांग्रेस की परेशानी

नईदिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने सभी 70 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है। प्रत्येक सीट पर दो से चार दावेदारों के नाम शामिल किए गए हैं। पार्टी की चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के चयन में कई प्रमुख पहलुओं को ध्यान में रखा है। इनमें विरोधी दलों के कद्दावर उम्मीदवारों को घेरने, बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने और जातीय समीकरणों को साधने का प्रयास प्रमुख है।

भाजपा ने किया आप-कांग्रेस उम्मीदवारों का आकलन
भाजपा ने आम आदमी पार्टी के घोषित और कांग्रेस के घोषित व संभावित उम्मीदवारों का गहन आकलन किया है। आप के प्रमुख उम्मीदवारों को निशाना बनाते हुए भाजपा ने रणनीतिक रूप से उनके खिलाफ प्रभावशाली उम्मीदवारों को खड़ा करने की योजना बनाई है। इसी तरह, कांग्रेस के 21 घोषित और 49 संभावित उम्मीदवारों के जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का भी अध्ययन किया गया है।

इस आधार पर चुना जाएगा उम्मीदवार
दिलचस्प बात यह है कि भाजपा ने कई सीटों पर ऐसे नेताओं को पैनल में शामिल नहीं किया है, जिनकी जाति विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों से मेल खाती हो। इसके बजाय, भाजपा ने यह सुनिश्चित किया है कि उम्मीदवार स्थानीय जनाधार, जातीय समीकरण और प्रभावशाली छवि के आधार पर चुने जाएं।

बड़े नेताओं को उतार सकती है चुनाव में
चुनाव समिति ने यह संकेत दिया है कि पार्टी अपने प्रमुख नेताओं को भी विधानसभा चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है। पार्टी का मानना है कि बड़े नेताओं की मौजूदगी से न केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि चुनावी मुकाबले में पार्टी को बढ़त भी मिलेगी।

जातीय समीकरणों का संतुलन
भाजपा ने इस बार जातीय समीकरणों को साधने के लिए विशेष ध्यान दिया है। पार्टी ने यह सुनिश्चित किया है कि उम्मीदवार उस क्षेत्र की प्रमुख जातीय समूहों का प्रतिनिधित्व करें, जिससे अधिकतम मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके। इसके तहत अनुसूचित जाति, ओबीसी और सवर्ण समुदायों के नेताओं को पैनल में समान रूप से स्थान दिया गया है। भाजपा की रणनीति यह दर्शाती है कि पार्टी इस बार विधानसभा चुनावों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। आप की मजबूत पकड़ और कांग्रेस की वापसी की कोशिशों के बीच भाजपा ने हर सीट पर गहन विश्लेषण कर अपने उम्मीदवारों का पैनल तय किया हैं।