छत्तीसगढ़

एक बार फिर विनोद कांबली की तबियत हुई खराब, हॉस्पिटल में हुए भर्ती

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से खराब हो गई है. उन्हें ठाणे के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. कांबली की देखभाल के लिए डॉक्टर्स की टीम लगी हुई है. वे हाल ही में सचिन तेंदुलकर से मुलाकात के बाद काफी चर्चा में रहे. कांबली गंभीर बीमारी से गुजर रहे हैं. वे अपनी एक लत की वजह से काफी परेशान रहे हैं. इसके लिए कई बार रिहैब सेंटर भी जा चुके हैं.

दरअसल हाल ही में विनोद कांबली चर्चा में आ गए थे. वे  रमाकांत आचरेकर मेमोरियल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में सचिन भी पहुंचे थे. सचिन और कांबली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था. कांबली सचिन को अपने पास बैठाना चाहते थे. लेकिन वे कुछ देर रुकने के बाद दूसरी जगह बैठे थे.

कांबली हर्ट की बीमारी के साथ और भी तरह की समस्याओं से गुजर रहे हैं. उनकी तबियत इससे पहले भी खराब हो चुकी है. अब एक बार फिर से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. वे फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें जल्द ही डिसचार्ज कर दिया जाएगा. लेकिन इस पर आधिकारिक जानकारी आना बाकी है.

कांबली टीम इंडिया के लिए कई मैचों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने करियर के दौरान 104 वनडे खेले. कांबली ने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए. इसके साथ ही 2477 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 106 रन है. कांबली 17 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 1084 रन बनाए हैं. उनका फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए करियर भी शानदार रहा है. कांबली ने फर्स्ट क्लास मैचों में 9965 रन बनाए हैं. कांबली की तुलना एक समय पर कई बड़े क्रिकेटर्स से हुआ करती थी. लेकिन वे अब बुरे दौर से गुजर रहे हैं.