नईदिल्ली : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर स्पेस में फंस गए हैं. उन्हें अंतरिक्ष में 8 दिन बिताकर धरती पर वापस आना था, लेकिन 6 महीने बीत चुके हैं और दोनों अंतरिक्ष यात्री अभी भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ही हैं. ऐसा नहीं है कि नासा ने उन्हें वापस लाने की कोशिश नहीं की, लेकिन हर बार किसी न किसी समस्या के कारण दोनों की वापसी को टाल दिया गया.
आखिरकार, नासा ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए फरवरी, 2025 के लिए मिशन तैयार किया था. हालांकि, अब यह मिशन भी एक महीने के लिए टल गया है. नासा की ओर दिए गए अपडेट के मुताबकि, मार्च 2025 से पहले दोनों की वापसी नहीं हो पाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेस के लिए कब रवाना हुए थे? क्या वाकई सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में फंस चुकी हैं? आखिरी नासा उन्हें वापस क्यों नहीं ला पा रहा है.
6 जून को ISS पर पहुंची थीं सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स और उनके सहयात्री बुच विल्मोर बीते 6 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुई हैं. दोनों इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर हैं. दोनों अंतरिक्ष यात्री 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर स्पेस में गए थे, जो 6 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा था. दोनों एस्ट्रोनॉट्स को 8 दिन में वापस लौटना था, इसी दौरान स्टारलाइनर में तकनीकी समस्या आ गई, जिसके बाद चालक दल के बिना ही स्टारलाइनर पृथ्वी पर वापस लौट आया. स्टारलाइनर 6 सितंबर को सफलतापूर्वक वापस लौटा था. इस बारे में NASA ने बताया था कि स्टारलाइनर के साथ दोनों यात्रियों को वापस लाना काफी जोखिम भरा था.
नासा ने तैयार किया अगला मिशन
बोइंग के स्टारलाइनर के धरती पर वापस आने के बाद सुनीता विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए नासा ने अगला मिशन तैयार किया. इसके तहत 24 सितंबर को स्पेसएक्स क्रू-9 को लॉन्च किया गया. नासा ने इस मिशन के तहत चार की जगह सिर्फ दो अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजा था. अंतरिक्ष यान की दो सीटें खाली रखी गई थीं, जिससे फरवरी में वापसी के समय विलियम्स और विल्मोर धरती पर वापस आ सकें.
अब क्यों टला मिशन?
अब नासा ने कहा है कि जिस क्रू-10 को क्रू-9 की जगह स्पेस में भेजा जाना था, उसकी लॉन्चिंग मार्च 2025 से पहले नहीं हो पाएगी. नासा ने कहा है कि फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने से पहले क्रू के पहले सेट को लॉन्च करने की जरूरत है, इसलिए अगले मिशन को एक महीना आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें, नासा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हर 6 महीने में अंतरिक्ष यात्रियों का सेट भेजता है. इसी के तहत क्रू-10 स्पेस स्टेशन में क्रू-9 की जगह लेगा.