छत्तीसगढ़

सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, हादसे में पांच जवानों की मौत, कई घायल

जम्मू : जम्मू के पुंछ जिले के मेंढर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सेना का एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई, जबकि कई जवानों के घायल होने की खबर है। बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों को चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है। उप जिला मेंढर में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित बलनोई क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। खाई 300 मीटर से ज्यादा गहरी बताई जा रही है।

यह हादसा जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में हुआ है. यह इलाका LOC के पास ही पड़ता है. बताया जा रहा है कि सेना का वाहन जवानों को पोस्ट की तरफ लेकर जा रहा था. इसी बीच यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. सूचना मिलते ही सेना का राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और जवानों को खाई से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए.

अनियंत्रित होने से हुआ हादसा

पुंछ जिले के बलनोई इलाके में सेना का वाहन तकरीबन 300 फीट गहरी खाई में गिरा है. बताया जा रहा है कि हादसा वाहन के अचानक अनियंत्रित होने की वजह से हुआ. वाहन में सेना के कई जवान सवार थे जो अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे. इसी बीच हादसा हो गया. सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर अब तक 5 जवानों की जान जाने की पुष्टि की गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

कई जवानों की हालत गंभीर

हादसे में 10 से ज्यादा जवानों के घायल होने की खबर है. इनमें से अभी भी कई जवान ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर है. मौके पर सेना का रेस्क्यू दल पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. माना जा रहा है कि अभी घायल जवानों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

पिछले माह भी हुआ था ऐसा हादसा

जम्मू कश्मीर में पिछले माह भी इस तरह का हादसा हुआ था, जिसमें एक सैन्यकर्मी की जान चली गई थी और अन्य घायल हो गए थे. यह दुर्घटना 4 नवंबर को कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई थी. इसमें नायक बद्रीलाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.