नईदिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विरोधियों पर गंभीर आरोप लगाया है. पूर्व सीएम का दावा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में वोट के बदले कैश दिया जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “इन लोगों ने मेरी विधान सभा में अभी से वोट खरीदने का काम शुरू कर दिया. खुलेआम 1000 रुपए प्रति वोट कैश दे रहे हैं.” केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इन लोगों ने मेरी विधान सभा में अभी से वोट ख़रीदने का काम शुरू कर दिया। खुलेआम 1000 रुपए प्रति वोट कैश दे रहे हैं।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव से पहले अपने विरोधियों खासतौर से बीजेपी पर वोट काटने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने दावा किया आम आदमी पार्टी के मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है.
वोट कटवाने के लिए दी एप्लीकेशन
इस महीने की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी एक विधानसभा से 6 फीसदी वोट कटवाना चाहती है. उन्होंने कहा, ”बीजेपी दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन दे रही है. हर एप्लिकेशन पर बीजेपी के पदाधिकारी के साइन हैं. बीजेपी ने अपने लेटर हेड पर वोट कटवाने की एप्लिकेशन दी है.”
पूर्व सीएम ने आगे कहा, “शाहदरा विधानसभा के लिए दी गई इन एप्लिकेशन में कहा गया है 11018 लोग या तो शिफ्ट हो गए हैं या मर गए हैं. इन सबकी जांच करना तो मुश्किल है लेकिन हमने रैंडम हमने 500 की जांच की तो 372 लोग ऐसे मिले जो वहां रह रहे हैं.”