छत्तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़ : भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई, पटवारी और कोटवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के पाटन क्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पटवारी और कोटवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रानीतराई निवासी प्रार्थी प्रकाश चन्द्र देवांगन की शिकायत के आधार पर की गई, जिन्होंने एसीबी रायपुर में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।

बता दें कि प्रकाश चन्द्र देवांगन ने बताया कि उन्होंने उनकी माता के नाम से ग्राम सुरपा, तहसील पाटन में कृषि भूमि खरीदी थी। इस जमीन के प्रमाणीकरण और ऋण पुस्तिका प्राप्त करने के लिए पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने 90,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जब प्रार्थी ने रिश्वत देने से इनकार किया, तो आरोपी पटवारी ने मोलभाव कर 70,000 रुपये में सहमति जताई। प्रकाश देवांगन ने रिश्वत न देने का निर्णय लिया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाने के लिए एसीबी से संपर्क किया। प्रार्थी ने 20,000 रुपये की पहली किश्त के लिए व्यवस्था की, जिसे एसीबी की टीम ने ट्रैप किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में पटवारी चिन्मय अग्रवाल और कोटवार भूषण लाल शामिल हैं। एसीबी ने दोनों पर धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद एसीबी ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी।