छत्तीसगढ़

टीम इंडिया के लिए ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गुड न्यूज!…, लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे फॉर्मेट में तकरीबन 1 साल बाद वापसी कर रहे हैं. इससे पहले इस फॉर्मेट में भारत के लिए आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे, लेकिन इसके बाद से वह लगातार वनडे फॉर्मेट से दूर हैं. हालांकि, टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या खेलते रहे हैं, लेकिन लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में लौटेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि विजय हजारे ट्रॉफी हार्दिक पांड्या बड़ौदा के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.

तकरीबन 1 साल भर बाद वनडे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की वापसी

हालांकि, विजय हजारे ट्रॉफी के पहले 3 मैचों में हार्दिक पांड्या निजी कारणों से बड़ौदा टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बंगाल के खिलाफ आगामी मैच में वह खेलते नजर आएंगे. बड़ौदा और बंगाल की टीमें 28 दिसंबर को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या नजर आए थे. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या जबरदस्त फॉर्म में दिखे. इस टूर्नामेंट के 7 मैचों में हार्दिक पांड्या ने तकरीबन 194 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज

वनडे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की वापसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल पिछले दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान किया गया. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इसके बाद टीम इंडिया ग्रुप मुकाबले में क्रमशः पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी.