छत्तीसगढ़

बाल-बाल बचे WHO चीफ, फ्लाइट पर होने ही वाले थे सवार, तभी इजरायल ने कर दी बमबारी

नईदिल्ली : इजरायल ने गुरुवार (26 दिसंबर) को यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट और बंदरगाह पर हमला किया. इस दौरान वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) चीफ डॉक्टर टैड्रॉस भी सना एयरपोर्ट पर ही मौजूद थे. इजरायल के इस हमले में वह बाल-बाल बचे हैं, इस बात का खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है.

WHO चीफ यमन में उन UN कर्मचारियों की रिहाई के लिए बात करने पहुंचे थे, जिन्हें हूती लड़ाकों ने पिछले कई महीनों से बंधक बनाकर रखा है. 

WHO चीफ ने पोस्ट में क्या कहा?
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के चीफ डॉ. टेड्रोस एडनोम घेबियस ने कहा कि वो और उनके सभी सहयोगी प्लेन में सवार होने ही वाले थे कि तभी सना एयरपोर्ट पर इजरायल की ओर से हमला हो गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां जमकर बमबारी हुई. जिसमें उनकी फ्लाइट का एक सदस्य भी घायल हो गया और एयरपोर्ट पर मौजूद दो अन्य लोगों की मौत हो गई.

WHO चीफ ने कहा कि वह और उनके सभी सहयोगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं, मगर उन्हें सना से निकलने के लिए एयरपोर्ट की मरम्मत होने तक का इंतजार करना पड़ेगा.

UN महासचिव ने की हमले की निंदा

यमन की राजधानी सना में हुए इजरायल के हमले की संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने निंदा की है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने की भी बात कही है. गुटेरेस ने आगे कहा कि नागरिकों और मानवीय कार्यकर्ताओं को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. यमन में सना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लाल सागर मे बंदरगाहों और बिजली स्टेशनों पर हमले बेहद खतरनाक हैं.

हमले में राजधानी सना को बनाया निशाना

यमन के हूती विद्रोहियों ने कहा, इजरायल के हवाई हमलों ने गुरुवार (26 दिसंबर) को कब्जे वाली राजधानी सना औऱ बंदरगाह शहर होदेइदा को निशाना बनाया है. वहीं, IDF ने कहा कि उसने यमन की राजधानी सना में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और होदेइदा, अल-सलिफ औऱ रास कांतिब के बंदरगाहों के साथ बिजली स्टेशनों पर हूतियों के बनाए बुनियादी ढांचे पर हमले किए हैं.