छत्तीसगढ़

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा जोकर तो इरफान पठान को आया गुस्सा, बोले- दोगलेपने की हद पार कर रहे हैं

नईदिल्ली : विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं गुजर रहा है. वह लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कोहली को लगातार कोहली को निशाना बना रही है, जिसे देख टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को गुस्सा आ गया. पठान ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया दोगलेपने की हद पार कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने कोहली को जोकर कहा था.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली की खूब हाइप बनाई थी. कोहली को कंगारू मीडिया की तरफ से राजा कहा गया था. अब उन्हीं विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के जरिए जोकर कहा जा रहा है. 

इरफान पठान को आया गुस्सा

इरफान पठान ने कहा, “एक तो यहां पर जो पूर्व क्रिकेटर्स और जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया है, वो दोगलेपन की हद पार कर रहे हैं. आप पहले किसी इंसान को राजा बनाते हैं और फिर वहीं इंसान अगर अग्रेशन दिख रहा है, तो उसे आप जोकर बोल रहे हैं.”

आगे कोंस्टस के साथ कोहली की हुई टक्कर पर इरफान पठान ने कहा, “हम में से किसी ने भी इस बात को सपोर्ट नहीं किया था. हमने यही कहा था कि जो रेफरी हैं, वह अपना काम करेगा जो नियम बने हैं, उसका पालन किया जाएगा. लेकिन फिर आप जोकर बोल रहे हो.”

फिर कोहली की ब्रांड वैल्यू पर बात करते हुए इरफान पठान ने कहा, “राजा के बाद जोकर मतलब आप उनको बेचना चाहते हैं. आप क्रिकेट और ज्यादा मशहूर करना चाहते हैं, लेकिन किस चीज पर? आप विराट कोहली का कंधा इस्तेमाल कर रहे हैं. आप उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी जो मार्केट वैल्यू है, उसका फायदा उठाकर आप चित भी मेरी और पट भी मेरी करना चाहते हैं. हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.”