छत्तीसगढ़

कोरबा से पिकनिक मनाने गए दो युवक हसदेव नदी में डूबे, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी

Two young men who went for picnic drowned in Hasdeo river one died in Janjgir Champa

कोरबा । जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में हसदेव नदी में नहाने के गए दो युवक बह गए जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है। कोरबा जिले के दीपका से पिकनिक मनाने परिवार के साथ पहुंचे थे। बिलासपुर एसडीआरएफ को जानकारी दी गई है।

बलौदा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि शुक्रवार को कोरबा जिले के रहने वाले सुमित सिंह और अश्वनी सिंह अपने परिवार के साथ देवरी गांव के हसदेव नदी में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे हुए थे। नहाने के दौरान दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों के द्वारा कड़ी मशक्कत   के बाद एक युवक अश्वनी सिंह 24 वर्ष के शव को बरामद किया गया है। वहीं दूसरे युवक सुमित सिंह 19 वर्ष जोकि लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। मगर कुछ पता नहीं चल सका है।