छत्तीसगढ़

कोहली का जिससे हुआ पंगा, उसके नाम दर्ज हो गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मोहम्मद कैफ की लिस्ट में बनाई जगह

नईदिल्ली : विराट कोहली और सैम कोंस्टस के बीच हुआ विवाद अभी तक शांत नहीं हुआ है. मेलबर्न टेस्ट के दौरान इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब रही. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा टेस्ट मुकाबला कोंस्टस के करियर का डेब्यू मैच है. यह उनका पहला टेस्ट मैच है. कोंस्टास ने इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने मोहम्मद कैफ से जुड़ी एक खास लिस्ट में जगह बना ली है.

दरअसल सैम कोंस्टस अंडर 19 ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल फरवरी में अंडर 19 विश्व कप 2024 का खिताब जीता है. उसने भारत को हराया था. कोंस्टस इस मुकाबले का हिस्सा थे. उन्होंने इसी साल 26 दिसंबर को टेस्ट डेब्यू कर लिया. कोंस्टस ने डेब्यू के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोंस्टस उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले साल ही इंटरनेशनल डेब्यू किया.

कैफ और पृथ्वी शॉ की लिस्ट में जुड़े कोंस्टस –

कैफ और पृथ्वी शॉ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीतने वाले साल में ही इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था. कैफ ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अंडर 19 विश्व कप 2000 का खिताब जीता था. टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था. कैफ ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं पृथ्वी 2018 की अंडर 19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. कोंस्टस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.

कोहली और कोंस्टस के बीच क्यों हुआ विवाद –

मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन कोंस्टस टीम के लिए ओपनिंग करने आए. इस दौरान विराट कोहली ने उन्हें चलते हुए कंधा मार दिया था. इस मामले की काफी चर्चा हुई. आईसीसी ने विराट कोहली को दोषी करार देते हुए उन पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया.