छत्तीसगढ़

नीतीश रेड्डी पर पैसों की बारिश, शतक जड़ने के बाद मिलेगा लाखों का इनाम, जानें किसने खोला खजाना

नईदिल्ली : नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में नीतीश रेड्डी ने कमाल की बैटिंग की और शतक लगा दिया. नीतीश रेड्डी के शतक के बाद उन पर पैसों की बारिश होने वाली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन नीतीश को प्राइज मनी के तौर पर लाखों रुपए देगा.

नीतीश ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 105 रन बनाए. एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक नीतीश रेड्डी को इस पारी के लिए इनाम के तौर पर 25 लाख रुपए मिलेंगे. आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा, ”हमें इस बात की खुशी है कि आंध्रा के लड़के को टी20 और टेस्ट क्रिकेट के लिए चुना गया. नीतीश रेड्डी को प्राइज मनी के तौर पर आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से 25 लाख रुपए दिए जाएंगे.”

नीतीश की वजह से संकट से उबरी टीम इंडिया –

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 221 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. वहीं 8 विकेट के नुकसान के साथ 348 रन बनाए थे. इसके बाद 350 के स्कोर पर 9वां विकेट गिरा. लेकिन नीतीश रेड्डी अंत तक टिके रहे. उन्होंने 176 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 105 रन बनाए. नीतीश की इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वे तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे.

नीतीश-सुंदर के बीच हुई शतकीय साझेदारी –

टीम इंडिया एक वक्त पर बुरे दौर से गुजर रही थी. लेकिन नीतीश रेड्डी के साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर ने भी दम दिखाया. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. सुंदर ने 162 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. नीतीश और सुंदर के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई. टीम इंडिया का स्कोर इससे 300 रनों के पार पहुंच गया. भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान के साथ 358 रन बना लिए हैं.