छत्तीसगढ़

IND vs AUS: 200+ विकेट लेने वालों में बुमराह का गेंदबाजी औसत सबसे बेहतर, भज्जी-कुंबले को इस मामले में पछाड़ा, वीडियो

नईदिल्ली : मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 100 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए। जसप्रीत बुमराह ने एकबार फिर भारतीय पेस अटैक को लीड किया और छह में से चार विकेट झटके। बुमराह ने इसी के साथ टेस्ट में 200 विकेट भी पूरे कर लिए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के 12वें गेंदबाज बने। बुमराह ने महज 44वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 19.3 का रहा है, जो कि शानदार है।

बुमराह का औसत 200+ टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मेल्कम मार्शल और कर्टली एम्ब्रोस जैसे महान गेंदबाजों से भी बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट मैचों के हिसाब से सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। बुमराह के फिलहाल 44 टेस्ट में 19.3 के औसत से 202 विकेट लिए हैं। 27 रन देकर छह विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। वहीं, बुमराह ने 12 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।

200+ विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाजों में बुमराह का औसत सबसे बेहतर है। इसके बाद वेस्टइंडीज के महान मार्शल का नंबर आता है। उन्होंने 81 टेस्ट में 20.94 की औसत से 376 विकेट लिए थे। वहीं, तीसरे स्थान पर जोएल गार्नर हैं। गार्नर ने 111 टेस्ट में 20.97 की औसत से 259 विकेट लिए थे। चौथे नंबर पर कर्टली एम्ब्रोस हैं। एम्ब्रोस ने 98 टेस्ट में 20.99 की औसत से 405 विकेट लिए थे। गेंदबाजी औसत का मतलब है प्रति विकेट कितने रन खर्च किए गए। वहीं, गेंदबाजी स्ट्राइक रेट का मतलब है प्रति विकेट कितनी गेंद फेंकी।

संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय

मैच के हिसाब से भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वालों में बुमराह दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, इस लिस्ट की शीर्ष पांच गेंदबाजों में अकेले तेज गेंदबाज हैं। बुमराह ने 44 टेस्ट में ऐसा किया। वहीं, अश्विन 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे और वह शीर्ष पर हैं। रवींद्र जडेजा ने भी 44 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे। हरभजन सिंह ने 46 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था और वह चौथे नंबर पर हैं। अनिल कुंबले ने 47 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी और वह पांचवें स्थान पर हैं।

इस मामले में चौथे स्थान पर बुमराह

गेंद के हिसाब से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की बात करें तो बुमराह चौथे स्थान पर हैं। बुमराह को 200 विकेट के लिए 8484 गेंदें फेंकनी पड़ीं। पाकिस्तान के वकार यूनिस इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं। वहीं, डेल स्टेन दूसरे और कगिसो रबाडा तीसरे स्थान पर हैं। बुमराह विदेश में किसी एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, अभी एक टेस्ट और बचा है और उनके पास सबसे आगे निकलने का मौका है।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक 29 विकेट लिए हैं। बिशन सिंह बेदी ने 1977-78 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 31 विकेट लिए थे। इसके बाद बुमराह का नंबर आता है। इसी के साथ बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए।

ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती छह में से चार विकेट बुमराह ने लिए
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 91 के स्कोर पर ही छह विकेट गंवा दिए थे। बुमराह एक बार फिर कंगारू बल्लेबाजों के लिए पहेली साबित हुए। सैम कोंस्टास (8) को अपने पहले स्पेल में पवेलियन भेजने के बाद बुमराह ने अपने चौथे स्पेल में एक ही ओवर में ट्रेविस हेड (1) और मिचेल मार्श (0) को आउट किया था। इसके बाद चौथे स्पेल के अपने दूसरे ओवर में उन्होंने एलेक्स कैरी को भी बोल्ड किया। कैरी दो रन बना सके। इसके अलावा सिराज ने दो विकेट झटके। उन्होंने स्टीव स्मिथ (13) और उस्मान ख्वाजा (21) को आउट किया था। सिराज ने स्मिथ को टेस्ट में 15 पारियों में चौथी बार आउट किया। वहीं, बुमराह ने हेड को टेस्ट में 16 पारियों में छठी बार आउट किया।

बुमराह ने किस प्रकार विकेट लिए, नीचे देखें…

हेड और मार्श का विकेट

एलेक्स कैरी का विकेट