मेलबर्न । भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रोहित शर्मा को निशाना बनाया है। हिटमैन की खराब कप्तानी पर हमला बोलते हुए ऑस्ट्रेलिया के ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ अखबार ने ‘कैप्टन क्राई बेबी’ कहकर रोहित की खिल्ली उड़ाई। इससे पहले किंग कोहली को ‘क्लोन’ कहा गया था।
जायसवाल की गलती पर भड़के थे रोहित
दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग करते हुए बहुत गलतियां की थीं। यशस्वी जायसवाल ने तीन कैच छोड़े थे, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को उनपर नाराजगी व्यक्त करते देखा गया था। उन्होंने युवा खिलाड़ी को मैदान पर ही फटकार लगाई थी। जायसवाल ने उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस का कैच छोड़ा था। इसके बाद रोहित शर्मा ने उन्हें डांटा था। अब ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने रोहित के इस रवैये को अलग ढंग से पेश करते हुए उन्हें ‘क्राई बेबी’ नाम दिया।
माइकल हसी ने भी रोहित को लताड़ा
इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी भी रोहित के इस व्यवहार से नाराज थे। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा- सच कहूं तो मुझे भारतीय कप्तान की यह प्रतिक्रिया पसंद नहीं आई। मैं समझता हूं कि वह इमोशनल हैं और उन्हें विकेट चाहिए, लेकिन आपको शांत रहने और समर्थन करने की जरूरत है। वह (यशस्वी) पहले ही कैच छोड़ने से खराब महसूस कर रहे होंगे।
विराट कोहली पर भी तंज कस चुका ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
गुरुवार को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान विराट का ऑस्ट्रेलिया के नए ओपनर सैम कोंस्टास से गहमागहमी हुई थी। हालांकि, कोंस्टास ने इस मामले को इतना तूल नहीं दिया, जितने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे तूल दिया। उन्होंने कोहली के लिए क्लोन यानी जोकर जैसे शब्द का इस्तेमाल किया। इससे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दोहरा चरित्र सामने आया है, क्योंकि उनके खिलाड़ियों द्वारा की गई बदतमीजी पर उन्होंने हमेशा चुप्पी साधी और कभी अपने खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ नहीं छापा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को मिली शिकस्त
जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को आज ही लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया तीन सत्र भी नहीं खेल सकी और सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मेलबर्न में टीम इंडिया की टेस्ट में यह 13 साल बाद हार है। इससे पहले भारतीय टीम को 2011 में हार मिली थी। भारत के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का मैदान पिछले एक दशक से अधिक समय तक अभेद किला बना हुआ था, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने इस सिलसिले को तोड़ दिया।