मेलबर्न। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व गेंदबाज का मानना है कि अगर रोहित कप्तान नहीं होते तो वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होते। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हार मिली। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई। अब सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट (तीन जनवरी) में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
रोहित की खराब फॉर्म पर उठे सवाल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज अब तक कुछ खास नहीं रही है। तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 10 का रहा है। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित अब क्रिकेट जगत के ज्यादातर दिग्गजों के निशाने पर हैं। मेलबर्न टेस्ट के बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने भी हिटमैन की फॉर्म पर बात की और दावा किया कि अगर वह कप्तान नहीं होते तो उन्हें प्लेइंग 11 में भी शामिल नहीं किया जाता।
‘कप्तान नहीं होते तो टीम में नहीं होते’
इरफान पठान ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा- एक खिलाड़ी जिसने करीब 20,000 रन बनाए हैं- फिर भी रोहित जिस तरह से संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है। अब जो हो रहा है, वह यह है कि वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते, तो शायद वह अभी नहीं खेल रहे होते। आपके पास एक तय टीम होती। केएल राहुल शीर्ष पर खेल रहे होते। जायसवाल होते। शुभमन गिल होते। अगर हकीकत की बात करें, तो जिस तरह से वह बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं, उसे देखते हुए शायद उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं होती।
रोहित के नाम पिछली 15 पारियों में एक अर्धशतक
रोहित पिछली 15 टेस्ट पारियों में 164 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान रोहित की पारियां- 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3 (मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी) और 9 (मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी) रन की रही हैं। रोहित ने इस साल टेस्ट में 14 टेस्ट की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए। एक बार फिर रोहित के सस्ते में आउट होने पर उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं, जो लाजमी भी हैं।
‘मैं उन्हें संघर्ष करते नहीं देख सकता’
इरफान पठान ने आगे कहा- लेकिन क्योंकि वह कप्तान है और आप अगला मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहते हैं, इसलिए वह टीम में हैं। लेकिन उसका फॉर्म बहुत खराब है। यहां तक कि भारत में भी, यहां आने से पहले भी वह रन नहीं बना रहे थे और उन्होंने अभी भी रन नहीं बनाए हैं। जब मैं रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखता हूं तो यह बहुत निराशाजनक दृश्य होता है। क्योंकि जब भी मैं रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं, तो मैं हमेशा उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं। चाहे वह टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट, लेकिन अब उनका फॉर्म, जिस तरह से वह आगे बढ़ रहा है, चाहे वह उनकी मानसिकता हो या उनके शरीर के साथ समन्वय हो, मैं ऐसा बिल्कुल नहीं देख सकता।