छत्तीसगढ़

पत्नी से परेशान शख्स ने की आत्महत्या, दिल्ली में बेंगलुरू के अतुल सुभाष जैसा मामला! 54 मिनट का बनाया वीडियो

नईदिल्ली : दिल्ली के मॉडल टाउन में बेंगलुरू के अतुल सुभाष की आत्महत्या जैसा मामला सामने आया है. पति ने 54 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. मौके पर पुलिस पहुंची. शख्स का नाम पुनीत खुराना है. परिवार का कहना है कि वह अपनी पत्नी मनिका पाहवा से परेशान था. कपल ने पहले ही डायवोर्स फाइल कर दिया था.

अतुल सुभाष ने छोड़ा था 24 पन्नों का सुसाइड नोट

बता दें कि दिसंबर में ही अतुल सुभाष के मामले ने लोगों को झकझोरकर रख दिया. बेंगलुरू में एआई इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले करीब डेढ़ घंटे का वीडियो रिकॉर्ड किया था. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने अपने ससुरालवालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइट नोट भी छोड़ था.

जेल में अतुल की पत्नी और सास 

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को आत्महत्या की थी. इसके बाद उनके माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां और भाई को 13 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. निकिता सिंघानिया जेल में हैं. जमानत पर अगली सुनवाई 4 जनवरी को होनी है. निकिता को बेंगलुरू की पुलिस ने गुरुग्राम से और मां और भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था.

3 करोड़ रुपये मांगने का लगाया था आरोप

बेंगलुरू पुलिस ने इस मामले में निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया को आरोपी बनाया. अतुल ने आत्महत्या से पहले 1 घंटे 23 मिनट का वीडियो और 24 पेज का सुसाइड नोट जारी करके अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने पत्नी निकिता सिंघानिया पर मामले को निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया था. अतुल ने निकिता के पर कई तरह के फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के भी आरोप लगाए थे.