जयपुर : राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम चेतना को रेस्क्यू कर लिया गया है. 220 घंटे बाद चेतना को बोरवेल से निकाला गया है. इसके बाद चिकित्सकों की देखरेख में बच्ची को एंबुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया गया है.
दरअसल, 23 दिसंबर को राजस्थान के कोटपूतली के बड़ियाली गांव में तीन साल की चेतना बोरवेल में गिर गई थी. इसके बाद से लगातार बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुईं थी.