छत्तीसगढ़

आईसीसी वीमेंस बैटिंग रैंकिंग में स्मृति मंधाना फिसली…,बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद पहुंची तीसरे स्थान पर

नईदिल्ली : हाल ही में स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. मंधाना ने वीमेंस क्रिकेट की इस सीरीज में 148 रन बनाए थे. उन्होंने 3 पारियों में दो अर्धशतक लगाए थे. एक मैच में उन्होंने 90 रनों का भी आंकड़ा पार किया. लेकिन मंधाना के साथ गलत हो गया. उन्हें आईसीसी वीमेंस बैटिंग रैंकिंग में इसका फायदा नहीं मिला. स्मृति मंधाना रैंकिंग में फिसल गई हैं.

मंधाना फिलहाल वीमेंस वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. वे पहले दूसरे पायदान पर थीं. मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों में 148 रन बनाए थे. वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर रही थीं. लेकिन मंधाना को आईसीसी वनडे रैंकिंग में नुकसान हो गया. श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अट्टापट्टू दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. उन्होंने मंधाना को पीछे छोड़ दिया है. दक्षिण अफ्रीका की लाउरा वॉलवार्ड पहले नंबर पर हैं.

मंधाना का साल 2024 में रहा दमदार रिकॉर्ड –

स्मृति मंधाना भारत के लिए अभी तक दमदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. उन्होंने करियर में 94 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 3960 रन बनाए हैं. मंधाना ने इस फॉर्मेट में 9 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. अगर साल 2024 की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 747 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. मंधाना वनडे विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहीं. 

स्मृति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दिखाया था दम –

मंधाना ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेली. उन्होंने एक मुकाबले में शतक जड़ा. स्मृति ने 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 105 रन बनाए थे. हालांकि टीम इंडिया यह मैच हार गई थी. पर्थ में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 298 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 215 रन ही बना पायी थी.