छत्तीसगढ़

संदिग्ध जब्बार की गाड़ी से मिला आईएसआईएस का झंडा-आईईडी, एफबीआई आतंकी हमले की कर रही जांच

वाशिंगटन : नए साल के पहले ही दिन अमेरिका को बड़ा हादसा झेलना पड़ा। सुबह-सुबह न्यू ऑर्लियंस में बोरबन स्ट्रीट पर एक शख्स ने भीड़ के बीच अपना ट्रक घुसा दिया और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। घटना में 10 लोग मारे गए और 35 घायल हुए हैं। यह वारदात सुबह 3:15 बजे के आसपास हुई। इस हमले के बारे में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने कहा कि वह अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में हुई ट्रक दुर्घटना की जांच कर रही है। यह एक आतंकी हमला है।

वहीं, जो बाइडन ने इस भयावह घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह से ही अमेरिकी संघीय कानून प्रवर्तन और होमलैंड सुरक्षा टीम द्वारा लगातार जानकारी दी जा रही है, जिसमें होमलैंड सुरक्षा सचिव अली मयोरकास, डिप्टी अटॉर्नी जनरल लिसा मोनाको, व्हाइट हाउस होमलैंड सुरक्षा सलाहकार लिज शेरवुड-रैंडल और न्यू ऑर्लियंस के मेयर शामिल हैं। जो बाइडन ने पुष्टि की है कि एफबीआई जांच का नेतृत्व कर रही है और इस घटना को आतंकवादी कृत्य मान रही है।

बता दें कि घटना के बाद न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग (एनओपीडी) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को मार गिराया। घटना को अंजाम देने वाले शख़्स की पहचान 43 साल के शम्सुद्दीन जब्बार के तौर पर की गई है। एफबीआई और पुलिस को उसकी गाड़ी से आईएसआईएस का झंडा और आईईडी समेत हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। अमेरिकी जांच एजेंसियां जब्बार के हर संपर्क को खंगाल रही हैं ।

घटना के दौरान घायलों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। मामले की जांच FBI कर रही है।

एफबीआई का न्यू ऑर्लियंस फील्ड ऑफिस इस हमले की जांच कर रहा है, जिसमें सहायक विशेष एजेंट इन चार्ज ने घटनास्थल पर एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी) मिलने की बात कही है।

किसी भी तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं
वहीं, जो बाइडन ने स्थानीय कानून प्रवर्तन की बहादुरी और त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की, जिससे और भी ज्यादा मौतें और चोटें टल गईं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी टीम को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि हम जल्द से जल्द मामले की तह तक पहुंच सकें और सुनिश्चित कर सकें कि कोई खतरा न रहे।’ राष्ट्रपति ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। बाइडन ने कहा, ‘किसी भी तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’