छत्तीसगढ़

बिलासपुर : मुरुम खदान में मिली युवक की खून से सनी लाश, इलाके में फैली सनसनी

बिलासपुर। मुरुम खदान अटल आवास, अशोक नगर में सुबह-सुबह युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान रोजी-मजदूरी करने वाले चंदवा गोलू उर्फ खगेंद्र बरगाह के रूप में हुई है.

युवक के गले में चोट के निशान होने की वजह से हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नए साल पर हुए इस तरह की वारदात ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है. बता दें कि बिलासपुर जिले में बीते साल क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. सालभर के दौरान 48 हत्या की घटनाएं सामने आई. वहीं 2023 में हत्या के 36 मामले सामने आए थे. पुलिस एक तरफ दावा है कि नागरिकों की सुरक्षा में उसकी बराबर की मुस्तैद रही और चोरी जैसी घटनाओं में कमी आई है, लेकिन हत्या जैसे वारदातों में इजाफे कुछ और की कहानी बयां करते हैं.