छत्तीसगढ़

नव-वर्ष के स्वागत के साथ संपन्न हुआ जेसीआई कोरबा सेंट्रल का 31वां शपथ ग्रहण समारोह

कोरबा | जेसीआई कोरबा सेंट्रल का 31वां शपथ ग्रहण समारोह 31 दिसंबर को मेहर वाटिका में संपन्न हुआ| इसमें जेसीआई कोरबा सेंट्रल के अध्यक्ष 2024 जेसी उत्कर्ष अग्रवाल ने अध्यक्ष 2025 जेसी सी.ए. अभिषेक अग्रवाल को, जेसीआई लेजेंड के अध्यक्ष 2024 जेसी राजन बरनवाल ने अध्यक्ष 2025 जेसी शिवशंकर अग्रवाल को एवं जेसीरेट अध्यक्षा 2024 श्रीमती शीतल अग्रवाल ने जेसीरेट अध्यक्षा 2025 सी.ए. आयुषी अग्रवाल को शपथ दिलाई| तत्पश्चात, सभी नए अध्यक्षों ने अपनी 2025 की सम्पूर्ण कार्यकारिणी को शपथ दिलाया| इसके साथ ही 13 नए सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण किया|

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल एवं इंस्टालेशन अधिकारी के रूप में जेसीआई जोन-IX के उपाध्यक्ष जेसी आशीष भूटानी उपस्थित रहे। साथ ही जोन-IX के निर्देशक जेसी अंकित केडिया एवं की-नोट स्पीकर के रूप में जेसी ई. राज अग्रवाल उपस्थित रहे| 2024 के अध्यक्षों ने अपनी वर्षभर के कार्यों की रिपोर्ट पेश किया|

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेसीआई कोरबा सेंट्रल व्यक्तित्व विकास एवं समाज सेवा की अग्रणी संस्था है और इनके सदस्य विभिन्न समाज में कुशल नेतृत्व कर रहे हैं| शपथ ग्रहण के पश्चात् पूरे जेसीआई परिवार ने मिलकर धूम-धाम, नाच-गान एवं आतिशबाजी के साथ नव-वर्ष का स्वागत किया|

शपथ-ग्रहण कार्यक्रम के निर्देशक जेसी आयुष अग्रवाल एवं जेसी कपिल विश्वकर्मा थे व नव-वर्ष उत्सव के निर्देशक जेसी निस्चल टमकोरिया एवं जेसी अतुल सत्पथी थे| इस दौरान जेसीआई के पूर्व अध्यक्षगण, समन्वयक जेसी आनंद रैकवार, जेसी अंकित टमकोरिया, कार्यकारिणी से चेयरमैन (जेसी भवन) जेसी प्रतीक अग्रवाल, उपाध्यक्ष जेसी प्रियम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जेसी सीए त्रिलोकीनाथ बजाज, निदेशक जेसी अभय अग्रवाल, जेसी अक्षत अग्रवाल, जेसी नितेश मोदी, जेसी विवेक अग्रवाल, जेसी मोहित सिंघल, जेसी सीए मोरध्वज गर्ग, जेसी दीपक केवट, जेसी हेमंत अग्रवाल, जेसी लीजेंड से समन्वयक जेसी सजन अग्रवाल, जेसी सुरेश चावलानी, सचिव जेसी राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जेसी शशि सिंघल, मीडिया प्रभारी जेसी संदीप शर्मा व अन्य उपस्थित रहे| अंत में सचिव जेसी सी.ए. अंकित अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया|