छत्तीसगढ़

‘एक कप्तान को प्लेइंग 11 से ड्रॉप नहीं होना चाहिए’, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- रोहित इससे कहीं ज्यादा सम्मान और टीम मैनेजमेंट के भरोसे के हकदार हैं’

नईदिल्ली : सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम महज 185 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट पर 10 रन है. दरअसल भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है. रोहित शर्मा के प्लेइंग 11 में नहीं होने पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा और प्लेइंग 11 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर कह रहे हैं कि एक कप्तान को कभी भी प्लेइंग 11 से ड्रॉप नहीं होना चाहिए ना ही उसे खुद बाहर बैठने का फैसला करना चाहिए. अगर आप कप्तान के तौर पर ऐसा करते हैं तो इससे गलत मैसेज बाहर जाता है.

मैंने अपने करियर में मोहम्मद अजहरूद्दीन से मार्क टेलर जैसे कप्तानों को देखा है. इन खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज संघर्ष किया, लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद टीम से बाहर नहीं किया गया.

इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू आगे कह रहे हैं कि रोहित शर्मा इससे कहीं ज्यादा सम्मान और टीम मैनेजमेंट के भरोसे के हकदार हैं. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है… यह बहुत बड़ी भूल है, क्योंकि गिरा हुआ प्रकाश स्तंभ चट्टान से भी अधिक खतरनाक है.