नईदिल्ली : अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चादर पेश होनी है, लेकिन इससे पहले हिंदू सेना ने अजमेर जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल कर पीएम मोदी की तरफ से पेश होने वाली चादर पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.
प्रधानमंत्री द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने के खिलाफ हिंदू सेना की अर्जी पर शनिवार (4 जनवरी) को सुबह दस बजे सुनवाई होगी. अजमेर के सिविल जज मनमोहन चंदेल की अदालत में इस पर सुनवाई की जाएगी. दरअसल, ख्वाजा की दरगाह को शिव मंदिर का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री पद द्वारा चादर भेजने से हमारा केस प्रभावित होगा इसलिए तत्काल चादर भेजने पर रोक लगनी चाहिए.
अजमेर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू चार जनवरी को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर पेश करेंगे. उससे पहले अजमेर में जिला प्रशासन मुस्तैद है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात हैं. अजमेर के डिविजनल कमिश्नर महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं, ताकि किसी तरह असुविधा न हो.
अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया लगभग पांच हजार पुलिसकर्मियों को यहां पर तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जाएगी. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.
निजामुद्दीन दरगाह चादर लेकर पहुंचे रिजिजू
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए भेजी गई चादर को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शुक्रवार सुबह निजामुद्दीन दरगाह लेकर पहुंचे. यहां दरगाह कमेटी के लोगों ने उनका स्वागत किया. दरगाह पर हाजिरी लगाने के बाद संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के लिए चादर सौंपी है और उसे ही लेकर आज हम निजामुद्दीन दरगाह आए हैं. यहां से अजमेर के लिए रवाना होंगे.
‘देश में अमन रहे यही पीएम का संदेश’
उन्होंने कहा, “मैंने दरगाह में सभी लोगों से मुलाकात की और देश के लिए दुआ भी की. प्रधानमंत्री मोदी का संदेश है कि देश में भाईचारा रहे और साथ ही अमन-चैन बना रहे. यही संदेश लेकर आज हम अजमेर के लिए रवाना हो रहे हैं.”