नईदिल्ली : भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुमराह ने सिडनी टेस्ट में मार्नस लाबुशेन को आउट करते ही यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह ने अब तक 32 विकेट लिए हैं, जिनमें से उनका 32वां विकेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का रहा। लाबुशेन का विकेट लेते ही बुमराह ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
इससे पहले जब बुमराह ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया था तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। लेकिन मैच के दूसरे दिन एक और विकेट लेने के साथ ही उन्होंने बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को पछाड़ने में कामयाबी हासिल की। जसप्रीत बुमराह ने ऐसा कर 47 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
इससे पहले बिशन सिंह बेदी का ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था। उन्होंने 1977-78 के दौरे पर 31 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बुमराह ने 2025 में सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बेदी के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। बेदी का यह रिकॉर्ड लंबे समय से कायम था, और बुमराह का इसे तोड़ना यह बताता है कि वह किस स्तर के गेंदबाज हैं।