छत्तीसगढ़

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के नौ और भारत के छह विकेट मिलाकर कुल 15 विकेट गिरे…, गावस्कर ने जताई हैरानी, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों से पूछे सवाल

नईदिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मैच के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे जिस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सवाल खड़े किए हैं। गावस्कर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हमेशा भारत की पिच और परिस्थितियों के बारे में बात करते हैं, लेकिन हम लोग कभी किसी चीज के लिए शिकायत नहीं करते।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत नौ विकेट पर एक रन से की थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर ढेर कर चार रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई और ऋषभ पंत को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने छह विकेट पर 141 रन बनाए हैं और 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इस तरह दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के नौ और भारत के छह विकेट मिलाकर कुल 15 विकेट गिरे।

‘भारत में एक दिन में 15 गिरते तो भूचाल आता’
गावस्कर ने एक ही दिन में 15 विकेट गिरने पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों को घेरा और उनसे तीखे सवाल किए। गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हमेशा भारतीय पिच और वहां की परिस्थितियों के बारे में बातें करते रहते हैं। हम पंचायत नहीं करते हैं। आप कभी नहीं देखेंगे कि हम किसी चीज के लिए शिकायत कर रहे हैं। लेकिन अगर भारत में एक दिन में 15 विकेट गिर जाते तो भूचाल आ जाता। 

गावस्कर का इशारा उन पूर्व क्रिकटरों पर था जो भारत में टेस्ट मैच के जल्दी खत्म होने पर सवाल उठाते हैं। इनमें से अधिकतर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी होते हैं जिन्हें भारत में स्पिनरों के मददगार वाली पिचों से दिक्कत होती है।