छत्तीसगढ़

भारत की हार के बाद बोले कप्तान जसप्रीत बुमराह, थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन कभी-कभी आपको अपनी बॉडी की इज्जत करनी पड़ती है

नईदिल्ली : टीम इंडिया को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी टेस्ट में हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की. मुकाबले के दौरान भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह को बैक स्पाजम हुआ, जिसके बाद वह दूसरी पारी के दौरान बॉलिंग के लिए मैदान पर नहीं आ सके. अब मुकाबले गंवाने के बाद बुमराह ने बॉलिंग करने पर और टीम की हार पर बात की.

मैच के बाद बात करते हुए बुमराह ने कहा, “थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन कभी-कभी आपको अपनी बॉडी की इज्जत करनी पड़ती है. आप अपनी बॉडी से लड़ाई नहीं कर सकते. निराशाजनक, शायद सीरीज का सबसे मसालेदार विकेट (पिच) मिस कर दिया. पहली पारी में अपने दूसरे स्पेल के दौरान थोड़ी असहजता महसूस हुई. बातचीत विश्वास के बारे में थी. बाकी गेंदबाजों ने पहली पारी में अच्छा किया. एक गेंदबाज कम होने पर बाकियों को जिम्मेदारी लेनी पड़ी. आज सुबह की बातचीत भी उसी चीज के बारे में थी, यकीन रखने और चरित्र दिखाने के बारे में.”

बुमराह ने आगे मैच और सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, “बहुत सारे अगर-मगर, पूरी सीरीज में मुश्किल लड़ाई हुई, हम आज भी गेम में थे, ऐसा नहीं था कि हम बाहर हो गए थे. टेस्ट क्रिकेट इसी तरह चलता है. लंबे वक्त तक गेम में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव झेलना और स्थिति के हिसाब से खेलना सभी अहम है. आपको परिस्थितियों अनुसार ढलना होगा और यह सीख भविष्य में हमारी मदद करेगी.”

आगे बुमराह ने टीम के युवा खिलाड़ियों पर बात करते हुए कहा, “उन्हें बहुत अनुभव मिला. वे ताकत से ताकत की तरफ बढ़ते चले जाएंगे. हमने दिखाया कि हमारी टीम में बहु टैलेंट है. बहुत से युवा उत्सुक हैं, वे उदास हैं कि हम नहीं जीत सके लेकिन वे इस अनुभव से सीख लेंगे. यह शानदार सीरीज थी.”