रायगढ़। हैदराबाद से रक्सौल जा रही यात्री ट्रेन का रायगढ़ रेलवे स्टेशन से निकलते ही ब्रेक जाम हो गया, जिसकी वजह से चक्रधर रेलवे फाटक के पास ट्रेन करीबन एक घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही. इस घटना की वजह से मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ स्टेशन से हैदराबाद से रक्सौल जाने वाली यात्री (07051) ट्रेन रायगढ़ स्टेशन से करीब दोपहर 2.07 बजे निकलकर एक किमी दूर चक्रधर रेलवे फाटक के पास पहुंची ही थी कि उसके पीछे की बोगियों के ब्रेक जाम हो गए, जिससे ट्रेन रूक गई.
घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और खराबी को दूर करने में जुट गई. ब्रेक जाम को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस बीच करीबन घंटे भर तक यात्री परेशान होते रहे. हैदराबाद-रक्सौल ट्रेन में आई खराबी की वजह से रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित होने की बात कही जा रही है.