नईदिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व ऑलआउंडर इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से करारी हार के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर जमकर भड़ास निकाली है। पठान का कहना है कि समय आ गया है जब भारतीय टीम प्रबंधन को कोहली की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली की फॉर्म अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने पांच मैचों में 190 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल है।
कोहली के खराब प्रदर्शन के कारण इरफान ने उनकी आलोचना की। पठान ने कोहली के टीम में स्थान पर सवाल खड़ा किया और कहा कि इस भारतीय बल्लेबाज ने अपनी तकनीकी कमियों को सुधारने के लिए ना मेहनत की और ना ही घरेलू क्रिकेट में शिरकत की। कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंदों से काफी परेशान दिखे और आठ बार ऐसे ही आउट हुए।
घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने पर की आलोचना
पठान ने कहा, सुपरस्टार कल्चर खत्म होना चाहिए, टीम कल्चर की जरूरत है। आपको प्रदर्शन में सुधार करना होगा। इस सीरीज से पहले भी मैच थे और उनके पास घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका था लेकिन उन्होंने नहीं खेला। इस कल्चर को बदलना होगा। विराट कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेला था। एक दशक से भी पहले। पहली पारी में 2024 में विराट कोहली का औसत 15 रहा है। पिछले पांच साल में 30 भी नहीं रहा। क्या ऐसे सीनियर भारतीय टीम में होने चाहिए। इसकी बजाय तो किसी युवा को मौका देना चाहिए जो 25-30 की औसत दे ही देगा। यह टीम के बारे में है, व्यक्तियों के बारे में नहीं।
पठान ने कहा, जब हम कोहली की बात करते हैं तो उसने भारत के लिए बहुत कुछ किया है। बहुत सारे अच्छे प्रदर्शन लेकिन बार-बार एक ही गलती पर आउट हो रहे हैं। आप इस तकनीकी गलती को सुधारने का प्रयास ही नहीं कर रहे। सुनील गावस्कर सर यहां है। उनसे या किसी और से बात करने में कितना समय लगता है।