छत्तीसगढ़

अग्र सेवा सोसायटी, रायपुर को ‘मानव सेवा सम्मान – 2025’ से किया गया सम्मानित

रायपुर। प्रदेश की अग्रणी सामाजिक और साहित्यिक संस्था “वक्ता मंच” द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में अग्र सेवा सोसायटी, रायपुर को “मानव सेवा सम्मान – 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सोसायटी के समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समर्पित प्रयासों को मान्यता देते हुए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल ने मंच से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “यह सम्मान व्यक्तिगत रूप से मेरा नहीं है, बल्कि अग्र सेवा सोसायटी के हर सदस्य और उनके सतत प्रयासों का फल है। यह सम्मान हमें प्रेरित करता है कि हम और अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ समाज की सेवा में जुटें।”

उन्होंने आगे कहा कि यह पुरस्कार हमारे समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और प्रबल करने का माध्यम बनेगा।
वक्ता मंच ने अग्र सेवा सोसायटी की सेवाओं को प्रेरणादायक बताते हुए इसे अन्य संस्थाओं के लिए उदाहरण बताया।
समारोह में शहर के कई गणमान्य नागरिक, साहित्यकार और समाजसेवी उपस्थित थे।