छत्तीसगढ़

मैदान पर किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचने की डिविलियर्स ने विराट को दी सलाह…,कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहे

नईदिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने पूर्व साथी विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करने और मैदान पर किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचने की सलाह दी। कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे जिससे भारत को पांच मैच की इस श्रृंखला में 1–3 से हार का सामना करना पड़ा।

डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा, ‘मेरा मानना है कि मुख्य बात हर समय अपने दिमाग को रीसेट करना है। विराट को किसी से भी भिड़ना पसंद है, लेकिन जब आप अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म में चल रहे हो तो इस तरह की चीजों से दूर रहना की बेहतर होता है। एक बल्लेबाज के रूप में खुद को नए सिरे से तैयार करना महत्वपूर्ण होता है। प्रत्येक गेंद महत्वपूर्ण होती है भले ही गेंदबाज कोई भी हो।

सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहे और पर्थ को छोड़ दिया जाए तो उनका बल्ला बुरी तरह फ्लॉप रहा। वह नौ पारियों में आठ बार स्लिप फील्डर और विकेटकीपर को कैच थमाकर आउट हुए। सिडनी की दूसरी पारी में जब विराट उसी अंदाज में आउट हुए तो खुद पर चिल्लाए और अपनी जांघ पर मुक्का मारा। अब उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

पर्थ और मेलबर्न में दो पारियों में 136 रन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सात पारियों में उन्होंने महज 54 रन बनाए हैं। इस पूरे दौरे पर विराट नौ पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बना सके। समझा जाता है कि कोहली रिटायर होने के मूड में नहीं हैं और 2027 वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं। हालांकि, टेस्ट टीम में उनकी जगह अब निशाने पर है। भारतीय टीम को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ जून में खेलनी है।