छत्तीसगढ़

वनडे फॉर्मेट में भी विराट का बल्ला खामोश रहेगा?…, शेन वॉटसन ने कहा-वनडे क्रिकेट में आने के बाद कोहली खुले मन से शॉट लगाते हैं

नईदिल्ली : विराट कोहली के लिए साल 2024 बेहद खराब रहा, जो पूरे साल में खेली 32 पारियों में सिर्फ 655 रन बना पाए थे. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी करीब आ रही है, इसलिए विराट पर सबकी नजरें गढ़ी हुई हैं. क्या टेस्ट मैचों की तरह वनडे फॉर्मेट में भी उनका बल्ला खामोश रहेगा? इस विषय पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने बहुत बड़ा बयान दिया है.

शेन वॉटसन ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया, “मुझे नहीं लगता कि मौजूदा खराब फॉर्म का वनडे फॉर्मेट में वापसी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पर कोई खास असर पड़ेगा. वो दुबई में अपने मैच खेलेंगे, जहां की कंडीशन अलग होंगी. वनडे क्रिकेट में आने के बाद विराट और रोहित खुले मन से शॉट लगाते हैं.”

विराट कोहली के वनडे मैचो में आंकड़े बहुत शानदार हैं. उन्होंने अब तक खेले 295 मैचों में 58.18 के अविश्वसनीय औसत से 13,906 रन बनाए हैं. 50-ओवर फॉर्मेट में उनके नाम 50 शतक और 72 फिफ्टी हैं, जो उनकी वनडे मैचों में निरंतरता का सबसे बड़ा सबूत है. असल में शेन वॉटसन भी इन आंकड़ों के फैन हो गए हैं.

शेन वॉटसन ने कहा, “विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट के मास्टर हैं. हां वो तीनों फॉर्मेट के मास्टर हैं लेकिन वनडे मैचों में वो अलग रूप में खेलते हैं. उनके आंकड़े लंबे अरसे से स्थिर रहे हैं, करीब 57 का औसत और 93 का स्ट्राइक रेट. इस बारे में सोचना भी मुश्किल है कि वो कैसे अपनी पारी को नियंत्रित तरीके से आगे बढ़ाते हैं.”

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के आंकड़े

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में विराट कोहली ने अब तक 13 मैच खेले हैं. विश्वास कर पाना बहुत मुश्किल है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनका औसत 88.16 का है और अब तक पांच अर्धशतक समेत 529 रन बना चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 50-ओवर फॉर्मेट में खेली जाएगी, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो टीम इंडिया को फाइनल तक ले जा पाते हैं या नहीं.