छत्तीसगढ़

असम के दीमा हसाओ जिले में एक कोयला खदान में अचानक पानी घुसा, कई श्रमिक फंसे; सीएम ने बचाव के लिए सेना से मांगी सहायता

गुवाहाटी: असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को एक कोयला खदान में अचानक पानी घुस गया। अधिकारियों ने खदान में कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जताई है। ये हादसा दीमा हसाओ जिले के उमरंगशू के 3 किलो क्षेत्र में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है। खदान के कर्मचारियों के अनुसार, अंदर करीब 15 श्रमिक थे। हालांकि अधिकारियों ने श्रमिकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।

कोयला खदान में फंस गए हैं मजदूर- सीएम सरमा
राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उमरंगशू से दुखद खबर है। यहां मजदूर कोयला खदान में फंस गए हैं। श्रमिकों की सही संख्या और स्थिति का पता अभी नहीं चल पाया है। डीसी, एसपी और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान में सेना की सहायता मांगी गई है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

अचानक से आया पानी, खदान में फंस गए मजदूर’
मामले में दीमा हसाओ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मयंक झा ने बताया कि कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से पता चलता है कि पानी अचानक से आया, जिससे श्रमिक खदान से बाहर नहीं निकल पाए। उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों, आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं और खनन विशेषज्ञों की टीमों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया और फंसे हुए श्रमिकों का पता लगाने तथा उन्हें बाहर निकालने का काम जारी है।