नईदिल्ली : चीन में फैल रहे नए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने भारत में दस्तक दे दी है। कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी एचएमपीवी संक्रमण का मामला सामने आया है।
नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है। इनकी उम्र सात और 13 साल बताई जा रही है। स्वास्थ्य उप निदेशक शशिकांत शंभरकर ने बताया कि दोनों मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब इन दोनों की रिपोर्ट को नागपुर के एम्स में परीक्षण के लिए भेजा गया है।