छत्तीसगढ़

पाकिस्तान को टेस्ट के दौरान स्लो ओवर रेट की वजह से आईसीसी ने लगाया जुर्माना, खिलाड़ियों को मैच फीस के जरिए इसकी भरपाई करनी होगी

नईदिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान को दोबारा झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला गया था. पाकिस्तान को इस टेस्ट के दौरान स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगा है. खिलाड़ियों को मैच फीस के जरिए इसकी भरपाई करनी होगी.

दरअसल पाकिस्तान केपटाउन टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान पर स्लो ओवररेट की वजह से जुर्माना लग गया है. टीम के खिलाड़ियों को 25 प्रतिशत मैच फीस का हिस्सा जुर्माने के तौर पर देना होगा. पाकिस्तानी टीम ने तय समय में 5 ओवर कम फेंके थे. आईसीसी ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है. उसने इस मामले पर विस्तार से बताया है.

आर्थिक जुर्माने के साथ कटेंगे पॉइंट्स –

पाकिस्तान की मुश्किल बढ़ गई है. उसके खिलाड़ियों को मैच फीस तो देनी ही होगी. इसके साथ-साथ पॉइंट्स भी कटेंगे. आईसीसी ने बताया कि पाकिस्तान ने 5 ओवर कम फेंके थे. इस वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल से पांच अंक काटे जाएंगे. आईसीसी के नियमों के मुताबिक तय समय में कम ओवर फेंकने पर जुर्माने के तौर पर अंक भी काटे जा सकते हैं. लिहाजा एक ओवर का एक अंक काटा गया है. इस तरह कुल 5 पॉइंट कटेंगे.

पाकिस्तान के लिए ऐसी रही टेस्ट सीरीज –

पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच शानदार अंदाज में जीता था. वहीं उसे दूसरे मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया था. हालांकि पाक ने दूसरी पारी में दम दिखाते हुए 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था. उसके लिए शान मसूद ने शतक लगाया था.