नईदिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई है. भगदड़ की वजह से 40 लोग के घायल होने की सूचना है. इस हादसे में 6 लोग गंभीर तौर से घायल हैं. तिरुपति में वार्षिक वैकुंठ दर्शन टिकट काउंटरों पर अराजकता फैल गई क्योंकि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने वैकुंठ एकादशी 2025 के लिए ऑनलाइन बुकिंग और टिकट जारी करना शुरू कर दिया था.
पीएम ने इस हादसे को लेकर कहा, आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मची भगदड़ से दुखी हूं. मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने निकट और प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.
सीएम ने क्या कहा?
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार में दर्शन टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवासम के पास हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं राज्य की गृहमंत्री अनीता ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.
सीएम चंद्रबाबू ने कहा, “तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवासम के पास भगदड़ में कई भक्तों की मौत ने मुझे स्तब्ध कर दिया है. यह दुखद घटना, जो उस समय घटी जब भक्त बड़ी संख्या में टोकन के लिए एकत्र हुए थे, ने मुझे बहुत परेशान किया. उनमें से कुछ की हालत गंभीर होने की सूचना के मद्देनजर, मैंने उच्च अधिकारियों को मौके पर जाने और राहत उपाय करने का निर्देश दिया है. ताकि घायलों को बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान किया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके. मैं समय-समय पर जिला और टीटीडी अधिकारियों से बात कर रहा हूं और स्थिति का जायजा ले रहा हूं.”
सरकार की ओर से जारी बयान में घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं. गृह मंत्री अनिता ने तिरुपति जिले के एसपी सुब्बारायडू से फोन पर बात की और विस्तृत जानकारी ली.
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “मैं माननीय गृह मंत्री से रूइया अस्पताल के आपातकालीन सेवा विभाग में स्थिति को नियंत्रित करने का अनुरोध करता हूं. गृहमंत्री ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए हैं.”
राहुल गांधी ने जताया दुख
इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा, “तिरुपति में मची त्रासद भगदड़ बेहद दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय के दौरान हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं.”
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
अरविंद केजरीवाल ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “तिरूपति मंदिर में हुआ ये हादसा बेहद दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. भगवान से प्रार्थना है कि जो श्रद्धालु घायल हुए हैं वो जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें.”
फ्री टिकट की वजह से हुई भगदड़?
काउंटर के अचानक खुलने पर भीड़ बेकाबू हो गई और टिकट के लिए अराजकता का माहौल बन गया. इस बीच बता दें कि वैकुंठ एकादशी त्यौहार के लिए तिरुपति मंदिर ने करीब 1.20 हजार फ्री टिकट देने का ऐलान किया था.