नईदिल्ली : विराट कोहली हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. सीरीज के पहले टेस्ट में कोहली के बल्ले से शतक निकला था. इसके बाद के बाकी चारों मैचों में कोहली बुरी तरह फ्लॉप हुए थे. इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर ने भारतीय बल्लेबाज पर बयान देते हुए कहा था कि अगर कोहली जल्दी आउट हो जाते हैं, तो उन्हें खाना खाने का मन नहीं करता है.
अब फैंस नाना पाटेकर के इस बयान के जरिए सोशल मीडिया पर मीम्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में कोहली ने कुल 190 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल रहा था. इस हिसाब से कोहली 9 में से 8 पारियों में जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन लौटे थे.
अब कोहली का जल्दी आउट होने को फैंस नाना पाटेकर के बयान से जोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस तमाम तरह की मीम्स शेयर करते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “विराट कोहली के जल्दी आउट होने पर नाना पाटेकर के परिवार वाले उनका खाना वापस उठा लेते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “नाना पाटेकर को पूरा नवरात्रि का फील दिया कोहली साहब ने, ऐसे ही किंग नहीं कहते हैं.”
काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं कोहली
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट की तरफ रुख कर सकते हैं. उन्होंने लंबे वक्त से डोमेस्टिक नहीं खेला है. भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट यानी काउंटी क्रिकेट में नजर आ सकते हैं. हालांकि काउंटी क्रिकेट और आईपीएल की तारीखों के बीच टकराव होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि कोहली काउंटी क्रिकेट में नजर आते हैं या नहीं.