नईदिल्ली : भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित होने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के प्रीलिमिनेरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपना दम दिखाया। शमी ने हरियाणा के खिलाफ तीन विकेट झटके और एक बार फिर अपनी फॉर्म साबित की। हालांकि, उनका यह स्पैल भी बंगाल को जीत नहीं दिला सका और हरियाणा ने यह मुकाबला 72 रनों से अपने नाम किया।
बंगाल ने टॉस जीतकर हरियाणा को पहले बल्लेबाज का न्योता दिया और शमी की अगुआई में बंगाल के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद हरियाणा निशांत सिंधू के 64 रन और पार्थ वत्स के 62 रनों के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 298 रन बनाने में सफल रहा। जवाब में बंगाल के लिए सलामी बल्लेबाज ने अभिषेक पोरेल ने 57 रनों की पारी खेली, लेकिन पूरी टीम 43.1 ओवर में 226 रन पर ऑलआउट हो गई।
शमी की होगी वापसी?
भारत में 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमी की नजरें अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने पर हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज भी होनी है, ऐसे में चयनकर्ता मैच फिटनेस को देखते हुए इस सीरीज के लिए शमी का चयन कर सकते हैं। शमी ने हरियाणा के खिलाफ अपने कोटे के पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की और 61 रन देकर तीन विकेट लिए। शमी इससे पहले रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रभावित कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं मिली थी जगह
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शमी वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और पिछले साल उनके टखने की सर्जरी हुई थी।