नईदिल्ली : रविवार को बीसीसीआई की स्पेशल जेनरल मीटिंग होगी. इस मीटिंग में नवनिर्वाचित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह को बीसीसीआई की राज्य इकाइयों द्वारा सम्मानित किया जाएगा. जय शाह ने बीते 1 दिसंबर को आईसीसी अध्यक्ष पद संभाला. इससे पहले बीते सितंबर माह में जय शाह को निर्विरोध चुना गया था. जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बने थे. पूर्व बीसीसीआई सचिव ने ग्रेग बार्कले का स्थान लिया. ग्रेग बार्कले ने अपने तीसरे कार्यकाल से इनकार कर दिया था. जिसके बाद जय शाह को जिम्मेदारी मिली.
इससे पहले जय शाह अक्टूबर 2019 से जनवरी 2021 तक बीसीसीआई के सचिव रहे. बीसीसीआई सचिव के बाद उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल का पद संभाला. बहरहाल अब बीसीसीआई की स्पेशल जेनरल मीटिंग में जय शाह को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. इस स्पेशल जेनरल मीटिंग में जय शाह को राज्य इकाइयों द्वारा सम्मानित किया जाएगा. दरअसल जय शाह का क्रिकेट प्रशासक के तौर पर विश्व स्तर पर खेल के विकास में बड़ा योगदान माना जाता है. पिछले दिनों जय शाह ने क्रिकेट को ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में शामिल करने के लिए ब्रिस्बेन ओलंपिक आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी.
लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है. इस तरह तकरीबन 128 साल बाद क्रिकेट ओलंपिक गेम्स का हिस्सा बना है. हालांकि, ब्रिस्बेन ओलंपिक गेम्स 2032 में क्रिकेट पर अधिकारिक फैसला नहीं हुआ है. ऐसा माना जाता है कि ओलंपिक में क्रिकेट को फिर से शामिल करने में जय शाह का बड़ा योगदान रहा है. ऑस्ट्रेलियाई अखबार द एज के मुताबिक, जय शाह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिचर्ड शॉम्पथन से मुलाकात करेंगे. इस दौरान टू टायर टेस्ट सिस्टम पर बात संभव है.