छत्तीसगढ़

स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर में 4 हजार रनों का आंकड़ा पार किया

नईदिल्ली : भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच पहला वनडे राजकोट में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 238 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य है. आयरलैंड के 238 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. स्मृति मंधाना 29 गेंदों पर 41 रन बनाकर पवैलियन लौटीं. वहीं, इस बल्लेबाज ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर में 4 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बाद बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से स्मृति मंधाना के लिए पोस्ट किया है. इस पोस्ट में स्मृति मंधाना को वनडे फॉर्मेट में 4 हजार रन पूरे करने पर बधाई दी है. आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्मृति मंधाना ने 29 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. साथ ही वनडे फॉर्मेट में अपने 4 हजार रन पूरे किए.

अब तक पहले वनडे में क्या-क्या हुआ?

पहले वनडे की बात करें तो टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 238 रनों का स्कोर बनाया. आयरलैंड के लिए ओपनर और कप्तान गैबी लेविस ने सबसे ज्यादा 129 गेंदों पर 92 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके जड़े. इसके अलावा लीह पॉल ने 73 गेंदों पर 59 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. तितास साधू, सायाली सतघरे और दीप्ति शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली.