छत्तीसगढ़

रवि अश्विन ने ऋषभ पंत पर बड़ा बयान दिया…,कहा-उनके पास सारे शॉट्स हैं, रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप समेत अन्य शॉट्स

नईदिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझते रहे. हालांकि, सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने तूफानी पारी जरूर खेली, लेकिन इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बहरहाल अब भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने ऋषभ पंत पर बड़ा बयान दिया है. रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना सकते हैं, क्योंकि इस खिलाड़ी के पास जबरदस्त डिफेंस है. लेकिन इसके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने रचनात्मक शॉट पर अंकुश लगाना होगा.

रवि अश्विन ने कहा कि ऋषभ पंत के पास सारे शॉट्स हैं. रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप समेत अन्य शॉट्स. लेकिन इन शॉट्स के साथ परेशानी है कि बहुत ज्यादा जोखिम है. आपके आउट होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. मेरा मानना है कि यह बल्लेबाज हर पारी में शतक बना सकता है, अगर वह 200 गेंद खेलता है तो… लेकिन आप अपने आप को कैसे संभाल सकते हैं? रवि अश्विन कहते हैं ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के लिए बीच का रास्ता सबसे सही तरीका है. आपको बीच का रास्ता निकालना होगा. आप जोखिम भरे शॉट्स कम कर सकते हैं. इसके अलावा रवि अश्विन ने सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत की पारी की तारीफ की.

बताते चलें कि सिडनी टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 98 गेंदों पर 40 रन बनाए. लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज बिल्कुल अलग अंदाज नजर आया. इस पारी में ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने तकरीबन 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की.