नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फेल होने के बाद से ही इस फॉर्मेट में रोहित का करियर खत्म माना जा रहा है. हालांकि रोहित ने कहा जरूर है कि फिलहाल वो कहीं नहीं जा रहे. ऊपर से टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ उनके सम्बंध अच्छे नहीं चल रहे. इन सबके बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें दोनों के बीच बढ़े तनाव की वजह बताई गई है. इसकी वजह हैं रोहित शर्मा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच संन्यास का मन बना लिया था लेकिन फिर अचानक आखिर में उसे पलट दिया.
रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर बल्लेबाज और कप्तान नाकामी झेल रहे रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास का मन बना लिया था लेकिन सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच से पहले उन्होंने ये फैसला बदल दिया, जो कोच गौतम गंभीर को रास नहीं आया और इस बात पर वो रोहित से खफा हो गए.रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की करारी हार के बाद रोहित संन्यास का ऐलान करना चाहते थे लेकिन इसी बीच उनके ‘शुभ चिंतकों’ ने उनसे बात की और अपना फैसला बदलने के लिए मनाया. रोहित को समझाया गया कि वो अभी रिटायरमेंट का फैसला न करें. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि ‘शुभ चिंतकों’ के समझाने के बाद सिडनी टेस्ट से ठीक पहले अपना फैसला बदल दिया. मगर रोहित का इस तरह अपना फैसला बदलना कोच गंभीर को पसंद नहीं आया और वो इस बात से नाराज हो गए.
खराब रहा रोहित का प्रदर्शन
रोहित के लिए सीरीज अच्छी साबित नहीं हुई थी. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली थी लेकिन रोहित उस मैच का हिस्सा नहीं थे. फिर दूसरे टेस्ट से उनकी वापसी हुई लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. रोहित ने दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 5 पारियों में बल्लेबाजी की लेकिन सिर्फ 31 रन ही बना सके थे. उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ रही थी. ऐसे में लगातार ये मांग हो रही थी कि उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर किया जाए और फिर इस सीरीज के बाद वो संन्यास ले लें.
टीम से हुए ड्रॉप, किया बड़ा ऐलान
सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन सिर्फ प्लेइंग 11 ही नहीं, बल्कि रोहित को मैच स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिली थी. ऐसे में माना जा रहा था कि रोहित का टेस्ट करियर अब खत्म हो गया लेकिन भारतीय कप्तान ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन स्टार स्पोर्ट्स को एक खास इंटरव्यू देकर साफ कर दिया कि उन्होंने टीम के भले के लिए खुद को इस मैच से बाहर किया लेकिन वो अभी रिटायर नहीं हो रहे. अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या रोहित को इस साल इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जगह मिलती है या मेलबर्न टेस्ट ही उनका आखिरी मैच होगा?