छत्तीसगढ़

गाजियाबाद में एचएमपीवी का संदिग्ध मरीज मिला, बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव…, जांच के लिए सैंपल एम्स भेजा गया

गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले में एचएमपीवी का संदिग्ध मरीज मिला। नेहरू नगर के यशोदा अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव। स्वास्थ्य विभाग ने भेजे सैंपल । सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि अभी पुष्टि नहीं हुई है । सैंपल एम्स भेजा गया है जांच के लिए। वहां की रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी।

वेंटीलेटर पर एचएमपीवी का संदिग्ध मरीज
एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस) का संदिग्ध मरीज नेहरू नगर के निजी अस्पताल में मिला है। 92 वर्षीय संदिग्ध मरीज फिलहाल वेंटीलेटर पर हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनके परिवार में 11 सदस्य हैं और सभी की जांच की गई है, वह सभी स्वस्थ हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि उनके परिवार की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

मरीज के लक्षणों को देखते हुए निजी अस्पताल ने संदिग्ध मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा था। स्वास्थ्य विभाग ने यह सैंपल एम्स भेज दिया है, जहां उसकी जिनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी। डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि रिपोर्ट आने में अभी लगभग 15 दिन लगेंगे। इस दौरान मरीज को संदिग्ध मरीज मानते हुए उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच के लिए टीम भेजी गई थी जिसकी रिपोर्ट के अनुसार परिवार के सभी व्यक्ति स्वस्थ हैं।

उन्होंने बताया कि मरीज पिछले पांच वर्षों से सांस के मरीज हैं। बुजुर्ग को खांसी, जुकाम व सांस लेने में अधिक समस्या होने पर भर्ती कराया गया था। वह पिछले पांच दिनों से वेंटीलेटर पर हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही एचएमपीवी की पुष्टि की जा सकेगी।

अस्पतालों में जांच किट नहीं
अस्पतालों में अभी इस बीमारी के लिए जांच किट उपलब्ध नहीं है। किसी भी प्रकार के संदिग्ध मरीज के सैंपल को दिल्ली ही भेजा जाएगा। सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि अभी इस बीमारी के जांच के लिए किसी प्रकार की किट नहीं आई है। शासन से किट मिलने के बाद अस्पताल में इसकी जांच शुरू कर दी जाएगी।