छत्तीसगढ़

सीएम आतिशी आज जनता से पैसे मांग रही हैं…, अगर वह ईमानदार हैं तो अपने पैसे से चुनाव लड़े ना, क्राउड फंडिंग पर अलका लांबा की तीखी प्रतिक्रिया

नईदिल्ली : दिल्ली की सीएम आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए जनता से मदद की अपील की है और क्राउड फंड कैम्पेन शुरू किया है. इस पर कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा की तीखी प्रतिक्रिया आई है. अलका लांबा ने कहा, ”आतिशी आज जनता से पैसे मांग रही हैं. अगर वह ईमानदार हैं तो अपने पैसे से चुनाव लड़े ना.”

अलका लांबा ने कहा, ”हमने और जनता ने देखा है कि आम आदमी पार्टी ने कैसे शराब घोटाला किया है. अब दिल्ली धोखे में नहीं आएगी. दिल्ली की जनता अब कांग्रेस को ओर देख रही है. केजरीवाल और बीजेपी ने मिलकर दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. मैं अरविंद केजरीवाल से कहूंगी कि वे बीजेपी और RSS मुख्यालय जाना बंद करें और जनता के बीच जाएं.”

सीएम आतिशी ने ‘डोनेट फॉर आतिशी’ कैम्पेन की शुरुआत करते हुए ट्वीट किया, ”पिछले पांच साल से बतौर विधायक, मंत्री और अब सीएम रहते आप मेरे साथ रहे. आप लोगों के समर्थन और आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं होता. एक युवा और शिक्षित महिला होने के नाते आपके विश्वास और दान ने मुझे राजनीति में करियर बनाने का सपना देखने के लायक बनाया. एक ऐसी राह जिसपर मैं अकेली नहीं चल सकती थी.”आतिशी ने समर्थन की अपील करते हुए कहा, ”अब जब एक और चुनाव अभियान हमारे सामने है, मुझे आप लोगों की फिर से जरूरत है. मेरे क्राउड फंडिंग कैम्पेन में योगदान दीजिए.”

उधर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पहले एनआरआई और देशभर के लोग आप को पैसा देते थे और आज मीडिया में आकर बोल रही है कि क्राउंड फंडिंग करेंगी,ये उनकी दुर्गति है. ये लोग जनता से कट चुके हैं और पराजित हो चुके हैं.