छत्तीसगढ़

कोरबा : ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो दोस्तों को मारी टक्कर, एक की मौत और एक घायल

Two friends riding bike died in collision with tractor in Korba

कोरबा । करतला थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बताया जा रहा है कि ग्राम बोतली निवासी अनु सिंह राठिया अपने दोस्त बबलू के साथ चिकन लेने जा रहा था। सामने से आ रहे बिना नंबर लिखे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में अनु सिंह राठिया (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्नू सिंह राठिया की सगाई हो चुकी थी। एक माह बाद उसकी शादी होने वाली थी।

घायल बबलू ने बताया कि छेरछेरा त्यौहार मनाने गांव से लगे राशन दुकान और बाजार चिकन लेने जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अनू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां उसे तत्काल जिला मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया गया है।

मृतक के बड़े भाई पवन कुमार ने बताया कि अनु उसका छोटा भाई था और पढ़ाई करने के बाद घर में खेती किसानी करता था। कुछ माह पहले ही लड़की पसंद कर सगाई हुई थी और एक माह बाद उसकी शादी होने वाली थी। घर का कमल पुत्र था।

वहीं, बताया जा रहा है कि दुर्घटना कारित ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के चल रहा था। ट्रैक्टर में नंबर प्लेट नहीं है, जबकि ट्रैक्टर खरीदे हुए पांच महीने से भी अधिक हो चुके हैं। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। जांच के लिए संबंधित थाना को डायरी भेजी जाएगी।