छत्तीसगढ़

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में राहुल द्रविड़ के बेटे अनवय ने फिर लगाया शतक, 459 रन बनाकर बने नंबर 1

नईदिल्ली : राहुल द्रविड़ के दोनों बेटे इस वक्त प्रोफेशनल क्रिकेट में अपना नाम कमाने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. इसी कोशिश में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के छोटे बेटे अनवय ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है. अनवय ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में एक बार फिर शतक ठोका है. अनवय ने पंजाब के खिलाफ कमाल की शतकीय पारी खेली. अहमदाबाद के एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में उनके बल्ले से नाबाद 110 रन की पारी निकली. अनवय ने इस पारी में 234 गेंद खेली और उनके बल्ले से 12 चौके निकले.

अनवय का दिल टूटा

अनवय ने शतक तो लगाया लेकिन उनकी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. दरअसल ये क्वार्टर फाइनल मुकाबला था और पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 742 रन बनाए, जवाब में कर्नाटक की टीम महज 280 रन ही बना सकी. तीन दिवसीय इस मुकाबले में जो टीम बढ़त हासिल करती है तो उसे अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर दिया जाता है, चाहे मैच ड्रॉ ही क्यों ना हो, कुछ ऐसा ही कर्नाटक के साथ हुआ और जाहिर तौर पर इस बात से अनवय का दिल टूट गया होगा.

अनवय ने ठोके 459 रन

अनवय द्रविड़ ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. वो 459 रन बनाकर टॉप पर रहे. अनवय ने 8 पारियों में 91.80 की औसत से ये रन बनाए. उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले. अनवय ने अपनी पारी में 46 चौके और 2 छक्के लगाए. अनवय अगर ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो जल्द वो जूनियर क्रिकेट से यूथ क्रिकेट में अपना दम दिखाएंगे.

पंजाब के बल्लेबाजों का रहा जलवा

अनवय ने तो पंजाब के खिलाफ शतक लगाया ही लेकिन विरोधी टीम ने भी कमाल बल्लेबाजी की. पंजाब के ओपनर गुरसिमरन सिंह ने शानदार दोहरा शतक लगाते हुए 230 रन बनाए. उनके अलावा पंजाब के 6 बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके. पंजाब की टीम ने 246.3 ओवर तक बल्लेबाजी कर 742 रन पर अपनी पारी घोषित की.