छत्तीसगढ़

वह खुद में बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, उन्हें पता है खेलने का सही वक्त कब है…,विराट-रोहित के रिटायरमेंट की अटकलों पर कपिल ने दिया चौंकाने वाला बयान

नईदिल्ली : इन दिनों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के संन्यास की अटकलें काफी तेज हैं. दोनों दिग्गज जून, 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं और अब सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन टेस्ट में खराब फॉर्म को देखकर रोहित और विराट के रिटायरमेंट की खबरें तेज हैं, जिस पर अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कपिल देव ने रिएक्शन दिया है.

प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के दौरान कपिल देव ने मीडिया से बातचीत करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायमेंट को लेकर बात की. उन्होंने कहा दोनों में सही फैसला लेने की काबीलियत है. कपिल देव ने कहा, “वह खुद में बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. उम्मीद है, उन्हें पता है खेलने का सही वक्त कब है. जब वो सोचते हैं कि नहीं है, तो वे ऐलान कर देंगे.”

खराब फॉर्म में रोहित और विराट

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फ्लॉप दिखाई दिए थे. कोहली के बल्ले से जरूर एक शतक निकला था, लेकिन बाकी 8 पारियों में उनका बल्ला खामोश दिखाई दिया था. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 3 मैचों में सिर्फ 31 रन स्कोर किए थे. खराब फॉर्म के कारण कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में ड्रॉप भी किया गया था. सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. 

रणजी टीम के साथ रोहित ने शुरू किया अभ्यास

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होने वाले रोहित शर्मा ने मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है. मंगलवार (14 जनवरी) को भारतीय कप्तान रणजी टीम के साथ अभ्यास के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे या नहीं.