छत्तीसगढ़

डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 51वां दिन, समर्थन में 111 किसान आमरण अनशन पर बैठे; भारी पुलिस फोर्स तैनात

Jagjit Dallewal hunger strike 111 farmers hunger strike at Khanauri border haryana police

चंडीगढ़। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 51वां दिन है। आज से उनके समर्थन में 111 किसान खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। वहीं इसके चलते खनौरी बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। हरियाणा पुलिस की तरफ से भारी पुलिस फोर्स मौक़े पर तैनात की गई है। किसान बॉर्डर के समीप अनशन कर रहे हैं।

बीकेयू सिद्धूपुर के प्रधान और खनौरी मोर्चा की अगुवाई के रहे काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक 111 किसानों का जत्था आमरण अनशन करेगा और डल्लेवाल के साथ अपने प्राणों की आहुति देगा।