लखनऊ: लखनऊ की पहली एचएमपीवी संक्रमित महिला की मौत इलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला की रिपोर्ट 10 जनवरी को निगेटिव आ गई थी। टीबी, किडनी, ब्लड प्रेशर, दिल समेत दूसरी बीमारियों से ग्रसित महिला का बलरामपुर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज चल रहा था।
मोती नगर के नेहरू नगर हनुमान मंदिर के पास रहने वाली बुजुर्ग महिला को 22 नवंबर से खांसी और बुखार की समस्या शुरू हुई थी। स्थानीय डॉक्टरों के इलाज से फायदा न होने पर उन्हें जनवरी में कानपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में दिखाया गया। डॉक्टरों ने महिला में निमोनिया व एचएचपीवी की आशंका जाहिर की थी। सात जनवरी को उनका नमूना लेकर निजी पैथोलॉजी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराई गई। जिसमें उनकी रिपोर्ट में एचएमपीवी की पुष्टि हुई थी। इसके बाद महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला का दोबारा नमूना लिया और जांच के लिए दोनों नमूने केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे गए। यहां निजी अस्पताल का नमूना पॉजिटिव और बलरामपुर अस्पताल वाला निगेटिव आया। इसके बाद महिला की स्थिति गंभीर होने पर आईसीयू में रखा गया था। जहां उनकी मौत हो गई।
थीं दूसरी कई और बीमारियां
बुजुर्ग की एचएमपीवी रिपोर्ट नेगेटिव थी। उन्हें टीबी, किडनी, ब्लड प्रेशर, दिल समेत दूसरी कई बीमारियां थीं। सोमवार को उनकी हालत गंभीर हो गई थी। इस पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई।
– डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक बलरामपुर अस्पताल