नईदिल्ली : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विवादों से भरी रही थी, जिसके दौरान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच रिलेशन खराब होने की अटकलें भी सामने आई थीं. मगर अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार BCCI की रिव्यू मीटिंग में गौतम गंभीर ने कहा था कि ड्रेसिंग रूम की प्राइवेट चैट मीडिया में लीक करने वाले व्यक्ति का नाम सरफराज खान है. बस यह नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आ गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की हार के बाद सभी खिलाड़ियों को धमकी दी थी. गंभीर का कहना था कि खिलाड़ी या तो उनकी बात मानें या फिर टीम से बाहर बैठ जाएं. यह खबर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी चर्चा का केंद्र बनी रही थी. अब हालात ऐसे हैं कि सोशल मीडिया पर लोग दावे कर रहे हैं कि अब सरफराज खान का करियर गंभीर की वजह से समाप्त हो जाएगा. जबकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
एक फैन ने लिखा कि गौतम गंभीर ने सरफराज खान पर बातें लीक करने का आरोप लगाया है. मगर उनकी रिव्यू मीटिंग की बातें भी लीक हो गई हैं, तो क्या अब गंभीर किसी और पर मनगढ़ंत आरोप लगाएंगे. एक व्यक्ति ने यह लिखा कि एक समय विराट कोहली ने करुण नायर का करियर समाप्त किया था, कुछ वैसा ही गौतम गंभीर अब सरफराज खान के साथ कर रहे हैं. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार की आलोचनाओं से बचने के लिए गौतम गंभीर ने सरफराज को मोहरा बना दिया है.
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जब तक गौतम गंभीर कोच बने रहेंगे, तब तक सरफराज को प्लेइंग इलेवन में मौका तो दूर स्क्वाड में जगह मिलने की उम्मीद भी ना के बराबर है. सरफराज ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन फिफ्टी भी आई हैं.